नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे में बुधवार के दिन रामलीला मैदान को लेकर पुलिस और रामलीला प्रेमी आमने-सामने नजर आये। सुबह रामलीला समिति के लोगों ने थाने के सामने स्थित रामलीला मैदान में कुछ निर्माण कार्य करना चाहा तो उसे पुलिस ने रोक दिया जिससे गुस्साए भारी संख्या में रामलीला प्रेमी जय श्री राम, जय श्री राम नारा का नारा लगाते हुए धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे रामलीला प्रेमियों को पुलिस ने किसी तरह समझाया बुझाया तब जाकर धरना समाप्त हुआ। जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस और रामलीला समिति के बीच यह तय हुआ था कि राजस्व टीम के निर्णय के बाद ही कुछ काम किया जाएगा। बताते चलें कि उक्त जमीन को थाना के लोग अपना बताते है तो वहीं रामलीला समिति के लोग अपना बता रहे है जिससे दोनों के बीच खासा विवाद बढ़ गया है।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ