जौनपुर: पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हुआ पथराव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाहन का टूटा शीशा, दो लेखपाल व चालक जख्मी, फोर्स तैनात
ईसा मसीह के अनुयायी बताये जा रहे हैं हमलावर
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के भुलनडीह गांव में जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर बाइकों से समूह में आए करीब दो दर्जन युवकों ने पथराव कर दिया। जिससे दो लेखपाल व चालक घायल हो गए तथा वाहन का शीशा टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार असलहे भी लहराएं गए। सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंच कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की।पुलिस दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पथराव करने वाले यीशु मशीह के अनुयायी बताए जा रहे हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। भुलनडीह गांव स्थित यीशु मशीह के प्रार्थना स्थल पर बने हाल को ग्राम समाज में निर्मित होने की शिकायत उच्चस्तर पर की थी। शिकायत के निवारण के लिए राजस्व कर्मियों की टीम नायब तहसीलदार हुसैन अहमद के नेतृत्व में एक सप्ताह पूर्व गई थी।गेट बंद था जिससे पैमाइश नहीं हो पाई।राजस्व टीम ने गेट पर नोटिस चस्पा कर शुक्रवार दिन पैमाइश के निर्धारित किया था।निर्धारित की गई तिथि पर राजस्व टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।गेट बंद मिला।किसी के न मिलने पर राजस्व टीम वापस लौट रही थी। रास्ते में दो दर्जन की संख्या में बाइक से मुंह बांधे युवक पहुंचे व राजस्व टीम को लक्ष्य कर पथराव शुरू कर दिया जिससे दो लेखपाल व चालक घायल हो गए।पथराव से वाहन का शीशा भी टूट गया।जिससे अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार असलहे भी लहराएं गए।सूचना पर सीओ गौरव शर्मा,कोतवाली केराकत रामजन्म यादव,थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस आरोपियों के तलाश में छापेमारी की। दर्जनभर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसडीएम नेहा मिश्रा ने थाने पहुंच राजस्व कर्मियों व पुलिस से घटना की जानकारी ली कहा कि पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अजराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |