नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बरौत, काजीपुर, सरायमोहिउद्दीनपुर, सारीजहाँगीर पट्टी, जहुरु द्दीनपुर, जंगीपुर समेत अन्य गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों,भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की उपस्थिति में कलश यात्रा निकाल कर हर घर से मिट्टी एकत्रित किया गया। यात्रा का शुभारंभ बरौत गांव से हुआ जिसमें ग्राम प्रधान राम लखन यादव एवं सचिव मो शाहिद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घर-घर जाकर एक-एक चुटकी मिट्टी एकत्र की। काजीपुर,सरायमोहिउद्दीनपुर,जंगीपुर,सारीजहाँगीर पट्टी में सचिव हरिश्चंद्र यादव के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गयी। पूरे कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी ढोल नगाड़ों के साथ भारत माता की जयकारों से माहौल गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में सचिव मो शाहिद, भाजपा नेता खुशीराम मिश्रा,पवन पाल, राजेश धुरिया,प्रधान राम सकल वर्मा,वि·ा विमोहन विन्द,राम सूरत यादव,सुजीत यादव सहित अन्य तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ