नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। थाना के एसआई ने प्रदेश सरकार से संचालित मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण दिलाना है। बालिकाओं को उनकी समस्याओं और समाधान के बारे मेें भी जानकारी दी गयी। नारी सशक्तीकरण तथा महिलाओं के विरु द्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 181, यूपी 112 और उत्तर प्रदेश के थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश, हरिश्चंद्र, जगदीश, रामसिंह, राजेश , अखिलेश आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ