नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल शंकरगंज महरूपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक महिला और एक पुरूष शिक्षक को बेस्ट ऑफ टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जिन शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया है उसमें कृष्णकांत सिंह तथा पूजा सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हर साल विद्यालय में एक पुरूष और एक महिला शिक्षक को बेस्ट ऑफ टीचर्स अवार्ड से सम्मानित इस उद्देश्य से किया जाता है कि और शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और जागरूक होकर कार्य करें।
वैसे भी जिस संस्था में कोई भी व्यक्ति निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें तो उसको सफलता और शोहरत मिलना तय है। यह परंपरा इसी उद्देश्य से संचालित की जा रही है कि अन्य शिक्षक भी इससे प्रेरणा लंे। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ.ब्राोनों, उप प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव सहित सभी कॉलेज के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ