नया सवेरा नेटवर्क
शिक्षक दिवस पर बीआरपी इंटर कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। बीआ पी इंटर कॉलेज के सभागार में मंगलवार को भारत रत्न से बिभूषित देश के द्वितीय राष्ट्रपति शिक्षकों के सम्मान को विभूषित करने वाले देश के महानायक डॉ सर्वपल्ली राधकृष्णन की जयंती मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह की उपस्थिति में विद्यालय के शिक्षक गण व कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्रा गण ने हर्षोल्लास के साथ केक काटकर धूमधाम से मनाया।
मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि हम सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में आत्मसात करना चाहिए। शिक्षक को ही राष्ट्र निर्माता कहा गया है, मातु पिता गुरु वंदना जग में तीन महान शिक्षक ही शिक्षार्थी के जीवन का भविष्य है क्योंकि शिक्षा के द्वारा मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है।
डॉ सुबाष चंद्र सिंह प्रधानचार्य ने कहाँकि शिक्षा का उद्देश्य शिक्षित समाज का निर्माण करना । इस उत्सव में ऋषि श्रीवास्तव,डॉ विमल श्रीवास्तव प्रकाश यादव विनीत यादव राजीव श्रीवास्तव धर्मेंद्र यादव,अखिलेश श्रीवास्तव, प्र्मोद श्रीवास्तव, मंजु देवी, दीक्षा मौर्य, राहुल विद्या, रवींद्र श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ