नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन युवकों को चोरी की बोलेरो,मार्शल,मोटरसाइकिल सहित अन्य चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले में पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन में गोपनीय सूत्र से प्राप्त वि·ासनीय सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह,उपनिरीक्षक सच्चिदानन्द, लक्ष्मण सिंह, सुनील कुमार तथा हेडकांस्टेबल लालधर यादव व कांस्टेबल दिनेश कुमार गौड़,सुमन्त गौड़,विजय सिंह,सर्वेश गौड़ तथा दिग्विजय यादव के साथ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थान से वाहन चोरी में संलिप्त तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक महिन्द्रा बोलेरो,एक महिन्द्रा माशर््ाल,दो मोटरसाइकिल व 44900 रूपये नकद सहित चोरी का समान बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान स्थानीय क्षेत्र के गैरवाह (शाहपुर) गांव निवासी राम प्रताप वर्मा पुत्र स्व.छोटे लाल तथा बुमकहां निवासी प्रताप गौतम पुत्र स्व.राम अजोर तथा वाराणसी जनपद के निर्जामुराद थाना क्षेत्र के पूरे (कछवा रोड) निवासी दयाशंकर भारती पुत्र स्व.होरी लाल के रूप में हुई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरु द्ध विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
 |
विज्ञापन
|
 |
विज्ञापन
|
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ