नया सवेरा नेटवर्क
बहन के यहां मिठाई लेकर राखी बंधवाने पहुंचा था भाई
सिकरारा जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के डिजहनिया गांव में बीते 31 अगस्त को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के तीन लोग रक्षाबंधन की मिठाई खाने से बीमार पड़ गए। परिजनों द्वारा एंबुलेंस बुलाकर सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा भेजा गया वहां से बेहतर उपचार के लिए उक्त लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताते चलें की मछलीशहर देवरिया गांव निवासी अजय यादव अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने जा रहे थे की सिकरारा चौराहा पहुंचने पर पप्पू मिष्ठान भंडार से 1 किलो छेना खरीदा और बहन के यहां लेकर पहुंच गया उनका साला दिनेश यादव पुत्र अनीश यादव माता अमरावती देवी ने छेना खाया लगभग 11 बजे तीनों की हालत बिगड़ गई उल्टी और दस्त होने लगी तो परिजनों ने एंबुलेंस से उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा ले गए जहां बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां अथक प्रयास के बाद 24 घंटे के अंदर डॉक्टरों की टीम ने काबू पाया। शुक्रवार को दोपहर घर पहुंचने पर लोगों ने बताया कि डॉक्टर का कहना था की मिठाई खाने से ही फूड प्वाइजन हो गया था परिजनों ने कहा कि स्वस्थ हो जाने पर उक्त मिठाई विक्रेता के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ