नया सवेरा नेटवर्क
ग्रामीणों के प्रर्दशन के बाद फाल्ट को किया गया दुरु स्त
बरसठी जौनपुर। जर्जर बिजली लाइन में फाल्ट के चलते गुरूवार की रात से क्षेत्र के लगभग 25 गांवों की बिजली गुल है। उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के लोग बेहाल हैं। बिजली उपकरण शोपीस बने हैं। विकास खंड बरसठी मे इन दीनो मनमानी कटौती व लो वोल्टेज से लोगो का जीना दूभर कर दिया है। दिन-रात हो रही अघोषित कटौती से उपभोक्ता रातों की नींद व दिन का चैन गंवा चुके है। क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवो मे आए दिन फाल्ट होने से पूरी रात बत्ती गुल हो जा रही है। अंधाधुंध कटौती व ट्रिपिंग के चलते ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। उमस भरी गर्मी में मनमानी कटौती कोढ़ मे खाज साबित हो रहा है। गुरु वार को सरसरा गांव मे कसियापुर के पास रेलवे लाइन के किनारे हैवी केबिल ब्लास्ट होने से पूरी रात बिजली गायब रही। विभाग के लापरवाही का दंश झेल रहे आधा दर्जन गांवो के आक्रोशित उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया। शुक्रवार को तड़के सरसरा, कान्हपुर, पिलकथुआ, बसहरा, बारीगाव समेत अन्य पंचायतो के उपभोक्ताओं ने बरसठी विद्युत उपकेंद्र का घेराव करके विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर प्रदशर््ान शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगो ने विभाग उच्चपदस्थ अधिकारियों से बात की। उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया और जल्द आपूर्ति शुरू कराने का फोन पर आ·ाासन दिया। तब जाकर प्रदशर््ान समाप्त हुआ। प्रदशर््ान कर रहे लोगो का आरोप है की एक पखवाड़े से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है एक ही स्थान पर विगत कई वर्षों से केबिल ब्लॉस्ट हो रहा जिसे विभाग पूरी तरह दुरु स्त नहीं कर रहा है विभागीय अधिकारियों को फोन लगा रहे है लेकिन उठाया नही जा रहा है या तो स्विच ऑफ कर लिया जा रहा है। रात्रि में उमस से व्याकुल छोटे बच्चे रोते-रोते बीमार पड़ जा रहे है। एक तरफ बारिश व नहरों में पानी न होने से धानो की फसलें सुख रही है दूसरी ओर बिजली की अघोषित कटौती से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। हालांकि एक घंटे के प्रदशर््ान के बाद दोपहर लगभग 12 बजे के करीब 17 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो गई लेकिन उसके आने और जाने का क्रम लगातार बना रहा। प्रदशर््ान करने वालों में रामबहादुर सिंह, जयप्रकाश शुक्ला, अवधनारायण सिंह, डेबिड सिंह, राजेश यादव, आकाश सिंह, राजेश यादव, रजलु सिंह, राधेश्याम सिंह, संतोष शुक्ला, संतोष सिंह, मुलायम यादव, राकेश सिंह, अमित सिंह, त्रिवेणी बिंद, साहब लाल यादव, शुभम शुक्ला, राजपति यादव आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ