जौनपुर: बोर्ड की बैठक में विकास कार्यो को लेकर हुई चर्चा | #NayaSaveraNetwork
सभासदों द्वारा दिये गए प्रस्ताव
सिरकोनी जौनपुर। जफराबाद नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता उम्मे रहिला खान ने किया। बैठक में विकास कार्यो को लेकर सभासदों के साथ चर्चा हुई। नगर पंचायत कार्यालय में हुई बोर्ड बैठक में अध्यक्ष उम्मे रहीला व सभासदों के समक्ष पुराने कार्यो की पुष्टी की गई। उसके बाद सभासदों ने अपने वार्डो में साफ सफाई, पेयजल, इंटर लॉकिंग, नाली, लाइटिंग,आदि विकास कार्यो को करवाने के लिए प्रस्ताव दिया। सभी सभासदों ने अध्यक्ष से खासकर साफ- सफाई व पेयजल तथा लाईटिंग व्यवस्था को दुरु स्त करवाने पर जोर दिया। अध्यक्ष उम्मे रहीला ने सभासदों को आ·ाश्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत के सभी वार्डो में एक समान रूप से विकास कार्य करवाया जाएगा। सभासदों द्वारा दिये गए प्रस्तावों को प्राथमिकता पर करवाया जाएगा। बैठक में सभासद सुलाबी देवी, शमा परवीन,हीरामनी,सिद्दीका बानो, सुनीता देवी, दिलशाद,परवेज कुरेशी,जगत नारायण,विनोद प्रजापति,रविकांत मोदनवाल मौजूद रहे।