नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। आई जी आर एस के मामले में केराकत तहसील ने प्रदेश में फिर दूसरी बार अपना परचम लहरा दिया है। मालूम हो कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण कार्यवाही में शत प्रतिशत होने पर प्रदेश में केराकत तहसील प्रथम स्थान पर एक बार फिर हो गयी है। इसके पूर्व भी गत माह केराकत तहसील पूरे प्रदेश में आई जी आर एस के निस्तारण में प्रथम स्थान मिला था। जिसपर प्रसन्न होकर शासन प्रशासन उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा को बधाई भी दिया था। पूछने पर उपजिलाधाकारी सुश्री मिश्रा ने बताया कि हमारे तहसील के सभी मातहत अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत, लगन व कार्य के प्रति जिम्मेदारी पूर्वक सहयोगात्मक रवैया बहुत ही सराहनीय है। जिसके चलते हमारी केराकत तहसील लगातार दूसरी बार फिर प्रदेश में नंबर वन हुई है। अपने मातहतो की जितनी भी तारीफ करें वह कम ही होगी।
0 टिप्पणियाँ