जौनपुर: प्रार्थना सभा स्थल की राजस्व कर्मियों ने की पैमाइश,तैनात रही फोर्स | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: प्रार्थना सभा स्थल की राजस्व कर्मियों ने की पैमाइश,तैनात रही फोर्स  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक जौनपुर। भुलनडीह गांव स्थित यीशु मसीह प्रार्थना स्थल की पैमाइश नायब तहसीलदार के नेतृत्व में आई राजस्व विभाग की टीम ने की।विद्युत विभाग के जेई ने भी विद्युत कनेक्शन के लोड की जांच की जिसमें अनियमितता मिली।इस दौरान केराकत सर्किल के चार थानों के अलावा मडि़याहूं कोतवाली ,महिला थाना जौनपुर के साथ एक ट्रक पीएसी तैनात थी। भुलनडीह गांव स्थित  यीशु मसीह प्रार्थना स्थल पर बने हाल को ग्राम समाज की भूमि में निर्मित होने की उच्च स्तर पर शिकायत की गई थी।शिकायत के निवारण के लिए राजस्व कर्मियों की टीम पैमाइश के लिए शुक्रवार को गई थी। प्रार्थना सभा हाल का ताला बंद होने पर नापी नहीं हो पाई।टीम वापस लौट रही थी रास्ते में दो दर्जन की संख्या में मुंह बांधे बाइक से  आए अनुयायियों ने पथराव कर दिया जिससे वाहन का शीशा टूटने के साथ चालक व राजस्व कर्मी घायल हो गए।उक्त प्रकरण में 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को पुन: पैमाइश करने लिए नायब तहसीलदार हुसैन अहमद ,अमित सरोज के नेतृत्व में कानून गो शिव मूरत मौर्य,लेखपाल अरविंद पाल व अन्य लेखपाल पहुंचे और पैमाइश की। जेई विद्युत विभाग गजानन्द ने कनेक्शन की जांच की तो अनियमितता मिली। इस संबंध में एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि पैमाइश की गई है।निर्माण कार्य ग्राम समाज की भूमि पर पाई जाएंगी तो विधिक कार्रवाई कर ध्वस्त किया जाएगा। इस दौरान कोतवाल केराकत रामजन्म यादव,कोतवाल मडि़यिाहूं विजयशंकर सिंह, थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विनय मिश्रा, जलालपुर राजेश यादव, जफराबाद एके चौबे,महिला थानाध्यक्ष सरोज सिंह सहित एक ट्रक पीएसी तैनात थी।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें