जौनपुर: राजस्व कर्मियों पर पथराव मामले में 35 के खिलाफ मुकदमा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

3 साजिशकर्ता,12 नामजद व 20 अज्ञात, 8 गिरफ्तार

चंदवक जौनपुर। भुलनडीह गांव में जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर साजिश के तहत किए गए पथराव के मामले में पुलिस ने नायब तहसीलदार हुसैन अहमद की तहरीर पर पैंतीस लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आठ को गिरफ्तार कर लिया। दर्ज मुकदमें में तीन साजिशकर्ता, बारह ज्ञात व बीस अज्ञात है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया। नायब तहसीलदार द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने साजिशकर्ता के आरोप में भुलनडीह गांव निवासी दुर्गा यादव पुत्र संपत,उनकी पत्नी लीला देवी व दामाद प्रशांत यादव उचौरी, खानपुर, गाजीपुर इसके अलावा कैलाश पुत्र श्रवण निवासी कछवन, कमलेश गौतम पुत्र सतिराम व महेंद्र गौतम पुत्र श्रीनाथ निवासी अटहरपार, सुरेंद्र राम पुत्र रामराज निवासी रेहारी, प्रीति शिबू पुत्री दुर्गा यादव,मनीष यादव पुत्र दुर्गा, जय प्रकाश यादव पुत्र संपत, अभिषेक यादव पुत्र जय प्रकाश,विजय मौर्य पुत्र रामलाल निवासी भुलनडीह,सोनू यादव पुत्र राजनाथ निवासी गाजीपुर, रजनीश पुत्र विजय प्रताप व विजय प्रताप पुत्र जयराम निवासी खुज्झी व बीस अज्ञात के विरु द्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 332 , 333, 353, 336, 323,504,506,307,324,427,34/34,120, के तहत मुकदमा दर्ज कर महेन्द्र गौतम, कमलेश गौतम, जयप्रकाश यादव,अभिषेक यादव, सोनू यादव,विजय मौर्य, रजनीश व विजय प्रताप को दबिश देकर रात्रि में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया।


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें