नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा (रजि.) की एक महत्वपूर्ण बैठक छांगापुर दमोदरा जमालापुर में महेन्द्र कुमार श्रीमाली के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी बंधुओं ने महेन्द्र कुमार श्रीमाली को समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग का प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर बधाई दिया गया। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा द्वारा उन्हे वाराणसी मडल का अध्यक्ष बनाया गया, साथ ही साथ भूले·ार पुष्कर श्रीमाली को जौनपुर जिला इकाई का अध्यक्ष बनाया गया। भूले·ार ने जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कहा संगठन की भावनाओ के अनरूप कार्य करने का प्रयास होगा, और सगठन को माली समाज की नीतिओ केअनुसार काम करने का हर सम्भव प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पप्पू, डॉ.राम लौटन, रामकुमार, आचार्य राम लोचन, डॉ.अखिलेश कुमार, सुमंत, लाल बहादुर, विजय बहादुर, मंगला प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, कामता शंकर, राजबहादुर, अरविंद कुमार, शनि, विनोद कुमार, देव, आकाश, लक्ष्मण, राकेश, प्रवीण, प्रेमचंद, बबलू, राजेश, धीश कुमार, मुक्ते·ार, अमन नरहरपुर कटौना, सोनू कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश, अशोक कुमार मनौरा, डब्बू, अशोक सहित जिले के अनेक स्वजातीय बंधुओं के साथ साथ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.रामबृज, राष्ट्रीय परामशर््ादाता आजाद, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मेवालाल,राष्ट्रीय उपसंगठन मंत्री गोरखनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राज नारायण पुष्पजीवी,जितेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रदेव, विकास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष राज नारायण पुष्पजीवी ने अध्यक्ष भूले·ार पुष्कर को माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ