नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पित्तूपुर के पास बुधवार को पिकअप के टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मुफ्तीगंज ले जाया गया। जहां से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रवण यादव ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप छोड़ फरार हो गया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जमुआरी गांव निवासी जोगेंद्र चौहान 45 वर्ष पुत्र लालचंद और सुनील चौहान 35 वर्ष पुत्र विजय एक ही बाइक से जौनपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे पित्तूपुर के पास पहुंचे थे कि सामने से आरही तेज रफ्तार पिकअप से टक्कर हो गया। जिससे दोनों बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ