नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। ग्राम पंचायत मुर्की में खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने लगाये गये जन चौपाल में समस्याओं से रूबरू होकर समाधान कराने का आ·ाासन दिया। साथ ही ग्राम पंचायत में प्रस्तावित पंचायत भवन का निर्माण कराने पर विशेष बल दिया। ग्राम प्रधान मो. सादिक ने ग्राम में परिषदीय स्कूल के सामने भव्य शहीद पार्क, सीएचसी, एवं अमृत सरोवर के निर्माण की आवश्यकता बताते हुए खंड विकास अधिकारी से धनराशि उपलब्ध कराने की मांग किया। इस अवसर पर जुटी बाल आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों से बच्चों के नामांकन की स्थिति का जायजा लिया। बाल आंगन बाड़ी कार्कर्तियों की शिकायत थी कि बालआंगन बाड़ी केन्द्र न होने के कारण बच्चों को पढ़ाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बीडीओ श्री कुमार ने जूनियर हाई स्कूल के साइंस लैब व स्टोरी लैब तथा नव निर्मित भव्य अत्याधुनिक शौचालय व बच्चों के मध्यान्ह भोजन करने हेतु बनाए गये पक्के मेज की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए प्रधान व प्रधानाध्यापक को बधाई दिया।
0 टिप्पणियाँ