नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
केराकत जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पूरनपुर प्रधान राम समुझ यादव को किसी अज्ञात अराधी द्वारा वाट्सअप पर इन्टर नेशनल काल नंबर से यह मैसेज दिया गया है कि तुम्हारी हत्या करने के लिये मुझे सुपाड़ी मिली है। हमारा काम ही है पैसे लेकर हत्या करना। किसी को कोई जानकारी दिये तो ठीक नहीं होगा। प्रधान राम समुझ यादव की तहरीर पर केराकत पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष ममता यादव पत्नी सुबाष यादव फौजी, प्रधान बेलहरी नीतू सिंह , संजय यादव प्रधान झमका, उमाशंकर यादव प्रधान नरहन, पवन यादव प्रधान प्रतिनिधि सरौनी पूरब पट्टी आदि प्रधानों ने प्रधान पूरनपुर को जान से मारने की धमकी दिये जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते पुलिस प्रशासन से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ