नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कसेरवा पर बुधवार को विद्यालय प्रांगण में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के माताओं का नोडल संकुल प्रभात कुमार मिश्र द्वारा बैठक करते हुए उन्मुखीकरण किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चे अपनी माता से भावनात्मक रूप से सर्वाधिक जुड़े रहते हैं, बच्चों की प्रथम शिक्षिका माता ही होती है। बच्चों को विद्यालय में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र भेज कर उन्हें सीखने का अवसर उपलब्ध कराए। उन्होंने बच्चों को अन्नप्रासन भी कराया एवं बच्चो के स्वास्थ्य,शिक्षा और सुरक्षा को लेकर सभी को जागरूक भी किया। बैठक के विषय पशु पक्षी एवं पर्यावरण के महत्व पर चर्चा हुई। अंत में सभी को बच्चों को विद्यालय भेजने की शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र,अब्दुल कादिर,राजपति यादव,आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीना देवी, अरूणा, रीता, गीता गुप्ता, गणेश दुबे, गीता, संगीता, प्रभावती, बचई, सुमित्रा,रेखा, सुनीता, पान देवी सहित अन्य माताओं ने प्रतिभाग किया।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ