नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत बोर्ड की बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में होने वाली बैठक का सभासदों ने बहिष्कार कर दिया। जबकि ईओ डॉ. अनुपम सिंह का कहना है कि सभासदों के बैठक में उपस्थित न होने पर अध्यक्ष सीतामनी के निर्देश पर बैठक निरस्त करते हुए 30 सितंबर को निर्धारित की गयी है। सभासदों ने अध्यक्ष व ईओ पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिस्कार किया है। इस दौरान सभासद संघ के अध्यक्ष मो.आसिफ, देवेंद्र पाल, शीशवंश सिंह, सिकन्दर यादव, छंगन सोनकर, मो.तौफीक, सुमन गुप्ता, अतीक अहमद, शबीना, नगमा बानो, अनुपमा भारती, मनोज यादव, अजीत कुमार, सरिता, मनीष कुमार सभासद मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ