नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के रामगढ़ स्थित मंदिर का वीडियो बना रहे युवक को चार की संख्या में आए अज्ञात युवकों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे परिजन थाने लाए। पुलिस सीएचसी डोभी ले गई जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। भदवार गांव निवासी सुरेंद्र राम का पुत्र राकेश रामगढ़ गांव स्थित बौरहवा बाबा मंदिर का दोपहर में वीडियो बना रहा था।इसी दौरान चार की संख्या में अज्ञात युवक पहुंचे और उसकों पीटने लगे। उसकी इस कदर पिटाई की कि उसकी हालत खराब हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे थाने लाए। पुलिस इलाज के लिए सीएचसी डोभी ले गई जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ