जौनपुर: कोणार्क कंपनी में विश्वकर्मा पूजा पर बांटी गईं साड़ियां | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तीस मेधावियों को किया गया सम्मानित
थानागद्दी जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरामनपुर स्थित कोणार्क फाइबर सीमेंट चादर बनाने वाली यूएएल उत्तर प्रदेश कारखाने में आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करके विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। इस अवसर पर इलाके के 400 जरूरतमंदों में साढड़यां बांटी गयी। क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के 30 टापरो को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बालीबाल और रस्साकसी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। समारोह को संबोधित करते हुए मुरली पाल ने कहा कि किसी संगठन या संस्था की पहचान केवल उसकी कार्यकुशलता और गुणवत्ता नही अपितु उसके द्वारा किये गए जनिहत के कार्यो और सेवा शिक्षा चिकित्सा सहित अन्य क्रियाकलापो से होती है। विशिष्ट अतिथि ओंकार सिह ने कहा कि यह कम्पनी भगवान वि·ाकर्मा के पूजन के दिन समाजसेवा जैसा पुनीत कार्य प्रतिवर्ष करती है। इससे लोंगो को प्रेरणा लेनी चाहिए। पूर्व सीएमओ डॉ. एमपी सिंह ने कहा समाज में संतुलन साधने और कर्मचारियो में समन्वय स्थापित करने में कम्पनी अग्रणी है। कंपनी के जनरल मैनेजर विष्णु पांडेय ने कहा कम्पनी सीएसआर का सौ फीसदी खर्च समाज कार्य मे लगाती है। मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति सार्वजनिक स्थलों पर आश्रयस्थल शौचालय साड़ी एवं कम्बल वितरण निशुल्क चिकित्सा एम्बुलेंस सुविधा बृक्षारोपण सहित अन्य सामाजिक क्रियाकलापो के द्वारा कम्पनी क्षेत्रवासियो को सदैव लाभान्वित करती है। इस अवसर पर 400 जरूरतमन्दो में साड़यिां और मिष्ठान्न का वितरण किया गया। क्षेत्र के 30 मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि के साथ स्कूल बैग स्टेशनरी मिठाई एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। संचालन मुरारी पांडेय ने किया। इस मौके पर डीएन उपाध्याय, एवी सिंह, अंजनी मिश्र, जगदीश सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, सत्येंद्र, डबलू सिंह, कारिया सिंह, वेदप्रकाश सिंह, धनन्जय मिश्र,अरु ण सिंह सुदामा पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |