जौनपुर: सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10वें दिन खुला विद्यालय | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पीएससी के जवान रहे मौजूद
मीरगंज जौनपुर। कंचन बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के दूसरे दिन सोमवार को विद्यालय खोल दिया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पीएससी जवान मौजूद रहे। सोमवार को विद्यालय खुलने पर आस पास के कई छात्र विद्यालय पहुंचे। गौरतलब है कि बीते 9 सितम्बर शनिवार को कंचन बालिका इंटरमीडिएट कालेज में हाई स्कूल के छात्र आयुष सरोज की सड़क पर गिरने से अचानक मौत हो गयी थी। स्वजन बधवां स्थित पुलिस बूथ के सामने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिये थे। सूचना पर पहंुचे थानाध्यक्ष मीरगंज उदयप्रताप सिंह के समझाने बुझाने पर भी वे नही माने थे और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए थे। जिसके बाद एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया व सीओ अतर सिंह मौके पर पहुच प्रधानाध्यापक व अन्य पर मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद स्वजनों का आक्रोश कुछ शांत हुआ और पुलिस ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी थी। रविवार को प्रधानाचार्य आरके यादव की गिरफ्तारी हो जाने पर सोमवार को बच्चों के पठन पाठन के मद्देनजर कालेज खोल दिया गया।