जौनपुर: अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों का जारी हो वेतन:अमित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल को पत्र देकर अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन जारी करने की मांग की है। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं से बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को अवगत कराते हुए तथा कई अन्य जनपदों में वेतन आदेश जारी होने का हवाला देते हुए अविलंब वेतन जारी करने की कहा। ज्ञात हो कि जनपद में 700 से अधिक शिक्षक / शिक्षिकाएं स्थानांतरित होकर 2 जुलाई 2023 तक जनपद में कार्यभार ग्रहण कर चुके है। स्थानांतरण के फलस्वरूप शिक्षकों को लगभग 2 माह से वेतन बाधित होने से बैंक लोन ईएमआई व घरेलू खर्च व बीमारी व अन्य आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, जबकि अभी तक अधिकांश शिक्षकों के एलपीसी सर्विस बुक तक पूर्व जनपद से आया नही है तथा इसके लिए बीएसए कार्यालय द्वारा और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा किसी पहल की सूचना प्राप्त नही हुई है जिससे स्थानांतरित शिक्षकों के मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन सेवा संबंधी पत्रावली का स्थानांतरण / फीडिंग / अनुमोदन नहीं हो सका है।