नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर चंदवक गोमती पुल के पास कार व बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार बैंक गर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी डोभी ले गई जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। यूनियन बैंक की चंदवक शाखा में कार्यरत 26 वर्षीय मनीष कुमार झा पुत्र अशोक कुमार चंदवक से वाराणसी आवास पर बाइक से जा रहे थे वह चंदवक पुल के पास पहुंचे ही थे कि वाराणसी की तरफ से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई जिससे उनके पैर में गंभीर चोटे आई। सूचना पर पहुंची पुलिस सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया। कार चालक आजमगढ़ निवासी संदीप श्रीवास्तव एडवोकेट को मामूली चोटें आर्इं।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ