नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बाकराबाद गांव के पंचायत भवन पर पंचायती राज समिति के प्रदेश अध्यक्ष तथा दो सदस्यों ने सोमवार की शाम को औचक निरीक्षण किया। समिति के अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा डेविड के साथ समिति के अन्य दो सदस्य भी रहे। श्री डेविड समिति के सदस्यों के साथ पहले गांव के पंचायत भवन पर पहुंचे। वहां पर जिले के डीडीओ विजय कुमार यादव,परियोजना अधिकारी जैकेश त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल गंगवार,खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छता को लेकर सभी को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत भवन परिसर में जुटे ग्रामीणों के साथ विकास कार्यो को लेकर चर्चा किया। इस मौके पर ओपी यादव,प्रधान पोल्हन मौर्य,उमेश चतुर्वेदी,रत्नेश सिंह, रीना यादव आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ