जौनपुर: मानवता के लिए कार्य कर रहा समता फाऊंडेशन: डॉ.सूर्यभान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टीबी मुक्त भारत के तहत मरीजों को पोषण सामग्री वितरित
शाहगंज जौनपुर। समता फाउण्डेशन द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम राजकीय पुरु ष अस्पताल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 24 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण हुआ। मुख्य अतिथि डॉ.सूर्यभान यादव ने कहा कि समता फाउण्डेशन नर सेवा नारायण सेवा की भूमिका निभा रहा है। भारत ही नहीं बल्कि पूरे वि·ा में टीबी रोग अपना पांव पसार चुका है,इससे निपटना अत्यंत चुनौती पूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि गरीबों, जरूरतमंदों ,असहायों, पीडि़तों और असाध्य रोगियों की सेवा करना ई·ार की सेवा के बराबर है। विशिष्ट अतिथि तथा सीएचसी अधीक्षक डॉ.रफीक फारु की ने टीबी मुक्ति पूरे देश के लिए चुनौती का विषय बताया। टीबी जीवाणु जनित और जानलेवा बीमारी है जो साधारण दवा से ठीक नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि 15 दिन से लगातार खांसी आ रही हो तो इसके लिए नजदीकी अस्पताल से जांच कराकर इलाज कराएं। स्वागत भाषण समता फाउण्डेशन के संस्थापक प्रो.राकेश कुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि समाज के दबे-कुचले,अति गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना फाउण्डेशन का मुख्य उद्देश्य है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से पूरा देश 2025 तक क्षय रोग से समाप्ति की तरफ अग्रसर है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |