नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार जौनपुर। ब्लॉक स्तरीय श्रुतलेख भाषा दक्षता परीक्षा के जूनियर वर्ग में भटौली न्याय पंचायत के छात्रों ने मारी बाजी। कंपोजिट विद्यालय कोल्हुआ में आयोजित ब्लॉक स्तरीय श्रुतलेख भाषा दक्षता परीक्षा के जूनियर वर्ग में भटौली जूनियर हाईस्कूल की छात्रा अंशू यादव एवं कंपोजिट स्कूल सेतापुर के भूमि यादव 95‡ अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। प्राथमिक वर्ग में चरियाही द्वितीय के आकाश निषाद 97‡ अंकों के साथ प्रथम व सराय दुर्गादास कंपोजिट स्कूल की सेजल शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। इस दौरान अभिवावकों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा छात्रों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं। इससे छात्रों को सीखने का मौका मिलता है, साथ ही इनके आत्मवि·ाास में भी भारी वृद्धि होती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के उमेंद्र प्रताप सिंह, अमरनाथ यादव, रामपाल,मानक पाण्डेय प्रभारी परीक्षा प्रभारी राजेंद्र यादव ने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया।
0 टिप्पणियाँ