नया सवेरा नेटवर्क
एलोपैथिक व आयुर्वेदिक की दवाएं मिलने पर क्लिनिक सील
केराकत जौनपुर। डॉ. बहादुर अली खान की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी इनके खिलाफ स्थानीय कोतवाली में विभिन्न धाराओं के दर्ज दो मुकदमों की पुलिस जांच चल रही थी कि शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने नरहन स्थित उनके होमियो क्लीनिक पर आकस्मिक छापा मारकर विधिवत जांच पड़ताल किया। छापेमारी व जांच में जिला होम्योपैथिक मेडिकल आफिसर डॉ. तुलसी दास व ड्रग इन्सपेक्टर चन्द्रेश द्विवेदी भी शामिल थे। लगभग दो घंटे तक टीम ने मेडिकल की विभिन्न पहलुओं की जांच किया। हालांकि इस जांच पड़ताल के समय डा0 बहादुर अली खान सुबह से ही कहीं बाहर गये हुए थे,जबकि जांच के समय डॉ. बहादुर अली खान की पत्नी, पुत्र व मेडिकल स्टोर का काम काज देखने वाले कुछ कर्मचारी मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी सुश्री नेहा मिश्रा ,जिला होमियोपैथिक मेडिकल आफिसर डॉ. तुलसी दास व ड्रग इन्सपेक्टर चन्द्रेश द्विवेदी ने पत्रकारों को पूछने पर बताया कि होमियो क्लीनिक का लाइसेन्स तो है लेकिन बिना लाइसेन्स के एलोपैथिक व आयुर्वेदिक की दवाए भी प्रचुर मात्रा में पायी गयी,यही नहीं भारी मात्रा में प्रयोग की गयी अंग्रेजी दवाओं की खाली शीशी व बोतलें भी मिली हैं। तथा कई दवाओं पर गर्दों गुबार जमा पाया गया। सबका सेम्पल लेकर जांच करने के लिये भेज जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने तक क्लीनिक को सील कर दिया गया है और किसी दवाओं के आदान प्रदान करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने यह भी बताया कि डॉ.बहादुर अली खान के क्लीनिक की काफी शिकायतें प्रशासन को मिल रही थी। जांच के समय मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह व नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज भी उपस्थित रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ