नया सवेरा नेटवर्क
मडि़याहूं जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चकरबिया गांव में शुक्रवार की दोपहर ननिहाल आए हुए एक बालक की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में रोना पीटना मचा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी हमीद की पुत्री साजिदा अपने ससुराल से इन दिनों मायके आई हुई थी। उसके साथ उसका 6 वर्षीय पुत्र ओसामा भी आया था। शुक्रवार की दोपहर में घर के पुरु ष सदस्य जुमे की नमाज पढ़ने गए हुए थे। इसी दौरान ओसामा खेलते हुए घर के बाहर खड़ी बाइक पर चढ़ गया और बाइक असंतुलित होकर गिर गई और वह उसके नीचे दब गया। काफी देर तक दबा रहने के कारण उसकी मौत हो गई। नमाज पढ़कर आने पर जब लोगों की नजर उसके ऊपर पड़ी तो आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ