जौनपुर: गौशालयों में पूजी गयीं गौ माता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के मोहल्ला चोरसण्ड में स्थित वृहद गौशाला केन्द्र में नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी दिनेश सोनकर एवं अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने निराश्रित गौ माता की पूजा पाठ किया। गौवंशों को हरा चारा, गुड़, चना, फल खिलाया गया। इस दौरान लिपिक हरेन्द्र कुमार बिन्द, नाहर यादव, रविन्द्र यादव, विपिन सोनकर, नितिन गुप्ता, विकास प्रजापति अन्य रहे। इसी क्रम में धर्मापुर ब्लाक के धर्मापुर, पांडेपट्टी, गद्दोपुर और सरसौड़ा गौशाला में भी गौ पूजन कर गौवंशों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा, बीडीओ कृष्णमोहन यादव, एडीओ पंचायत लालजी राम, सचिव अखिलेश कुमार, अरविंद यादव, राजेश यादव, प्रधान संतोष मौर्य, जयहिंद यादव, दशरथ बिंद, आनंद कुमार, मनोज मौर्य आदि उपस्थित रहे।