जौनपुर:बेसिक शिक्षा विभाग की फिल्म सर जी हुई रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टीडी पीजी कॉलेज के बलरापुर हॉल में की गयी प्रदर्शित
जौनपुर। शहीदे आजम भगत सिंह की 116 वीं जयंती व गणेश चतुदशर््ाी के पावन पर्व पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक-छात्र आत्मीय स्नेह बंधन पर अधारित बनायी गयी फिल्म सर जी का गुरूवार को टीडीपीजी कालेज के बलरामपुर हाल में रिलीज की गयी। इस फिल्म में के सभी कलाकार बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर, छात्र-छात्राएं व अभिभावक ही है। इस मौके पर किरदार निभाने वाले कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति भी दिया जिसे उपस्थित जनसमूह ने अपना भरपूर समर्थन देते हुए तालियों से उत्साह वर्धन किया। इस फ़ल्मि का उद्देश्य समाज में गुरु -शिष्य सम्बन्ध को पुनर्जीवित करना है। शिक्षण व शिक्षा और आसान हो जाती है जब शिक्षक और छात्र के सम्बंध प्रगाढ़ हो जाते हैं। प्राथमिक विद्यालय के कुशल शिक्षक शिवम सिंह के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है। इस फ़ल्मि की पटकथा प्रेम तिवारी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय भुआकला, सिकरारा ने लिखी है। छायांकन शिक्षक राकेश सिंह प्राथमिक विद्यालय हरीरामपुर, सिकरारा का है। राष्ट्र शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका स्नेहिल पांडेय ने बच्चों के आत्मीय सबन्ध व सिनेमा के महत्व को साझा किया। मिशन शिक्षण सम्वाद टीम के द्वारा कार्यक्रम सफलतापूर्ण आयोजित करने में श्यामिनी सिंह, सौम्या सिंह, राजेश उपाध्याय जी द्वारा किया गया। फ़ल्मि के प्रीमियर शो में प्रबंधक तिलकधारी महाविद्यालय डॉक्टर आलोक सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर समर बहादुर सिंह, डॉ. ज्ञान देव द्विवेदी भाजपा, प्रमोद कुमार सिंह, अंजना श्रीवास्तव, अंजना सिंह, जिलाध्यक्ष अमित सिंह, सतीश पाठक, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, एस आर जी अखिलेश सिंह, जनार्दन सिंह, संजय सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, शैलेश चतुर्वेदी ए आर पी सिकरारा, अध्यापक- अध्यापिकाओं में उत्तमा चतुर्वेदी, अरविंद मिश्र, राघवेंद्र मिश्रा, सन्तोष सिंह, अरु ण दुबे, संजीत सिंह, व जनपद के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने विचार भी रखे।
![]() |
| Advt. |
![]() |
| Advt. |



