जौनपुर: सड़क के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बुढुपुर गांव में गुरु वार को लोक निर्माण विभाग पर सड़क के घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदशर््ान किया। आरोप है कि निर्माणाधीन सड़क की पेंटिंग पूरी तरह घटिया हो रही है। गांव में बघरवारा से बुढुपुर तक सड़क का निर्माण हो रहा है। गांव निवासी केशव बिंद, विनोद बिंद, भीम निषाद, शनि, नीरज, रामजस बिंद सहित तमाम लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य में मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से मौखिक रूप से की गई किंतु कोई असर नहीं हुआ। आगे सड़क पेंटिंग हो रही है और पीछे गिट्टियां उखड़ती जा रही हैं। केशव बिंद का कहना है कि इस बात की शिकायत उक्त निर्माण कार्य को देख रहे अवर अभियंता सहित उच्चाधिकारियों से भी की गई है। मामले के सम्बंध में अवर अभियंता दिनेश भाष्कर ने बताया कि उक्त मामले में ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है। आज मौके पर जा रहा हूँ। निर्माण कार्य मे गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।
![]() |
Advt. |