नया सवेरा नेटवर्क
होरिलराव इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
मछलीशहर जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के होरिलराव इंटर कॉलेज कुंवरपुर सरकार द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरु द्ध एवं साइबर क्राइम से जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण अभियान के तहत कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बच्चों को कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करने को कहा। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर चंदन राय ने बच्चों को नशे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जीवन का सबसे बड़ा दुश्मन है। इससे दूर रहना ही एक खुशहाल जिंदगी का मंत्र है। साइबर प्रभारी आ पी जायसवाल ने बच्चों को हो रहे साइबर अपराध के बारे में बताया एवं साइबर अपराध से बचने के लिए कई टिप्स भी बच्चों को दिए जिससे वह साइबर की ठगी का शिकार नहीं हो सकें। प्रधानाचार्य रवींद्र नाथ शर्मा ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए बच्चों से गुजारिश भी किया की कोई अनैतिक काम ना करें जिससे विद्यालय परिवार एवं माता-पिता का सिर समाज के सामने झुक जाए। कहा कि शिक्षा विहीन मनुष्य पशु के समान होता है। जिसकी किसी भी जगह कोई कद्र नहीं होती एवं सभी बच्चों से अनुरोध किया कि वह इससे सीख लेकर माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। प्रबन्धक राम प्रताप सिंह ने शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने के प्रति सबको सजग किया। इस मौके पर विजय कुमार पांडेय जिला प्रोबेशन अधिकारी, चंदन राय बाल संरक्षण अधिकारी आबकारी विभाग अधिकारी इंद्रजीत, ओपी जायसवाल साइबर एक्सपर्ट, विभूति नारायण राय ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट, अर्चना सिंह एसजेपीयू, उप प्रधानाचार्य देवेंद्रनाथ दीक्षित,आशुतोष सिंह, जयप्रकाश सिंह, चंद्रसेन सिंह, लालजी नागर, रामबाबू, संतोष कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। संचालन धर्मचंद गुप्ता और हरीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ