जौनपुर: शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन जौनपुर द्वारा एक दिवसीय रैपिड चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। छ: राउंड खेल के दौरान ओपन गेम में दिव्यांशू गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशुमान तिवारी द्वितीय एवं सिद्धेश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर जयप्रकाश तिवारी ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आज बच्चों को मोबाइल के गेमों से दूर रहकर इस तरह के खेलों पर ध्यान देना चाहिए। एकाग्रता के लिए चेस के जैसा कोई खेल नहीं है। इस दौरान चेस एशोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आलोक यादव तथा आर्बेटर राघवेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में खेल संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पी.सी. मिश्रा ने किया। खेल का आयोजन अभिषेक मिश्रा ने किया। इस खेल के दौरान डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी, एसआई मंजीत कुमार, सचिन कुमार, दिनेश कुमार, नवीन कुमार, जितेन्द्र सिंह आदि अध्यापकों के साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |