नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने दोपहर में गोमती नदी के पुराने पुल से मुखबिर की सूचना पर एक किलों तीन सौ ग्राम गांजा संग आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि चंदवक पुराने पुल के पास एक व्यक्ति गांजा किसी को देने के फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। पूछने पर उसने अपना नाम चंदन गौड़ पुत्र पारस गौड़ निवासी धरसौना देईपुर थाना चोलापुर वाराणसी बताया। तलाशी में उसके पास से 1 किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ