नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी जौनपुर। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कच्ची शराब बरामद करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आबकारी निरीक्षक बंसन्त प्रसाद व उपनिरीक्षक मनरायन गिरी मय हमराह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पाली मोड़ के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से दस लीटर महुआ की कच्ची शराब बरामद किया। बरामद शराब को जप्त कर पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया। प्पूछताछ में अभियुक्त की पहचान 45 वर्षीय राजकुमार विश्कर्मा निवासी जमुनीपुर थाना बरसठी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ