नया सवेरा नेटवर्क
बिपिन सैनी
जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र शीतला चौकियां धाम में वृहस्पतिवार की शाम बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी महोत्सव मन्दिर परिषद छेत्र को रंग बिरंगे फूलों,गुब्बारों से आकर्षण रूप से सजाया गया। मन्दिर के बगल में स्थित सत्यनारायण मन्दिर में भजन संध्या कीर्तन करते हुए लोग नज़र आए।इस जन्माष्टमी महोत्सव पर दूर दूर से दर्शन पूजन करने वाले लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी दर्शनार्थी बारी बारी से दर्शन पूजन करते हुए नजर आए।वही मन्दिर परिषद छेत्र में स्थिति मां काली मन्दिर,हनुमान मंदिर को आकर्षण रूप से सजाया गया जन्म उत्सव के बाद भक्तो में प्रशाद वितरण किया गया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ