जौनपुर: मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ब्लॉकों पर हुआ कार्यक्रम, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सौंपे पत्र

फोटो--1,2,4,5

जौनपुर। जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सभी विकास खंडों में लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र सौंपा गया। लाभार्थियों के चेहरे पर प्रमाण पत्र मिलने के बाद खुशी देखी गई। 

खेतासराय संवाददाता के अनसुार सीएम आवास योजना के तहत मंगलवार को सोंधी ब्लाक सभागार में आवास स्वीकृत प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें 54 दिव्यांग लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाणपत्र दिया गया। प्रमाणपत्र मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिंह विद्यार्थी ने कहा कि'' भाजपा सरकार गरीबों की हितैषी है बिना किसी भेद भाव के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिल रहा है। इस वित्तीय वर्ष में शाहगंज सोंधी ब्लाक में 397 दिव्यांग लाभार्थियों का चयन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी और बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, विनय सिंह, योगेश सिंह, हरिश्याम वर्मा, दुर्गेश शर्मा, उमेश यादव, मैं.फैसल, मीना रानी, अजय यादव मौजूद रहे। 

खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को समारोह आयोजित कर 478 दिव्यांग जनों, मुसहर और दैवीय आपदा के पात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह ने सभी पात्रों को आवास प्रमाण पत्र देकर उनके हर सुख दुख में साथ रहने का आ·ाासन दिया। श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांग और ग़रीबी जब तक विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ेंगे,तब तक देश विकास की ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकता। यह बात हम लोग ही नहीं देश और प्रदेश के मुखिया के तौर पर बैठे मोदी और योगी भी विधिवत समझ रहे हैं। इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य,ब्यवसाय, आवास के अलावा हर सरकारी सुविधाओं में विशेष छूट और सहयोग मुहैया करा रही है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव,बीडीओ गौरवेंद्र सिंह,एडीओ पंचायत अखिलेश वर्मा, राजेन्द्र सिंह सोनल, प्रमोद यादव,सिम्मी सिंह, स्वदेश यादव, संतलाल सोनी आदि मौजूद रहे। 

सिरकोनी संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के ब्लॉक परिसर में मंगलवार को विधायक जगदीश नारायण राय ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 85 लाभर्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना निदेशक जैकेश त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन, मुसहर, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा। जिसमें 120 लाभार्थियों की सूची है जिसमें 85 लोग उपस्थित है। मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा की जनप्रतिनिधि या प्रधान,बीडीसी व सरकारी कर्मचारी को पैसा देने की कोई जरूरत नही है। लाभार्थियों के खाते में एक लाख बीस हजार रु पये सीधे जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन तथा संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया। इस  मौके पर एडीओ रामजी, उमेश द्विवेदी, रत्नेश सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी रामआसरे मौर्य, रत्नेश सोनकर, अजय सरोज, राजेश चौधरी, ममता प्रजापति, सरिता मौर्य, अभिषेक यादव, प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, अनिल कुमार, उमाशंकर पाठक, प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे। 

सिकरारा संवाददाता के अनुसार स्थानी ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को शिविर लगाकर 65 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवासीय योजना का प्रमाण पत्र वितरीत किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह धीरू ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का वादा है कि सभी गरीब पत्रों को जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है ऐसे पत्रों को चिन्हित करके सभी को आवास उपलब्ध कराया जाए। इसी संदर्भ में सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए एक-एक गरीब पत्रों का चयन करके उनको आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले राउंड में विकलांगों सहित 65 पत्रों को मुख्यमंत्री आवासीय योजना का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। सिकरारा विकासखंड अधिकारी प्रवेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही सभी के खाते में चालीस हजार की पहली किस्त पहुंच जाएगी। सिकरारा आवास प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को एक भी रु पया किसी को नहीं देना है अगर कोई मांगता है तो तुरंत शिकायत करें। विशिष्ट अतीथ जय केस त्रिपाठी परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को आवास मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत विवेकानंद यादव सहित ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे। बक्शा 

संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 160 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। लाभार्थियों में दिव्यांग व प्राकृतिक आपदा श्रेणी के लाभार्थी मौजूद रहें। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के अलावा मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव, एसडीएम शिवानी सिंह, बीडीओ द्वय रतन सिंह व पवन सिंह ने लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान एपीओ अंकित सिंह, सचिव गणेश गौड़, कमलेश खरवार, एकाउंटेंट शैलेन्द्र श्रीवास्तव, लालचन्द यादव, रोहित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। संचालन सचिव महेश तिवारी, केशरी प्रसाद ने किया। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खंड के सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृति प्रमाणपत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक के 70 ऐसे लाभार्थियों को जो दिव्यांग, मुसहर, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार हैं। उन्हें स्वीकृति प्रमाण पत्र पूर्व कैबिनेट मंत्री व जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय, प्रमुख विमलेश यादव, सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम वि·ाकर्मा, बीडीओ कृष्णमोहन यादव ने प्रमाणपत्र वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव उमेश सोनकर ने किया। इस मौके पर प्रमुखपति ओमप्रकाश यादव मुन्ना, एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आईएसबी रामराज प्रसाद, सचिव राजेश यादव, अखिलेश कुमार, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता, स्वतंत्र कुमार, विपिन राय, माता प्रसाद, सैयद बेलाल, बरकत अली, अनिल यादव, प्रधान जयहिंद यादव, विनोद यादव, संतोष मौर्य, नीरज यादव, बड़ेलाल, सुरेंद्र यादव, रामजीत, राजेश यादव, आनंद, सुरेंद्र राजभर आदि सभी प्रधान उपस्थित रहे।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ