नया सवेरा नेटवर्क
तेजी बाज़ार जौनपुर। दुर्गावती देवी बालिका शिक्षण संस्थान प्रांगण में प्रशांत सर के नेतृत्व में शनिवार को जूनियर हाईस्कूल के बच्चों में आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वालों में सानवी मौर्या, सुनिधि सरोज, निशा, रोली, दीपा सरोज, अभिनव गुप्ता, सौर्य सिंह, सत्यम गौतम, प्रांजल यादव सहित छात्रों ने हिस्सा लिया था। वही दो घंटे की आर्ट प्रतियोगिता में अभिनव गुप्ता कक्षा सात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें विद्यालय के प्रबंधक संदीप गुप्ता (पत्रकार) द्वारा शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। वही इस प्रतियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के स्टॉफगण अम्बालिका गुप्ता, चंद्रकांत यादव, संतोष सिंह, विजेतानंद, सुषमा शर्मा, श्रद्धा सिंह सहित विद्यालय के सभी बच्चें उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ