नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करियांव मीरगंज व कसेरवा स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सक डा. बीएल यादव ने बताया कि पात्र गृहस्थी के जिन लोगों के कार्ड में 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं, उनका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएग। उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का सभी अधिकारी व कर्मचारी मनोयोग से लाभ आमजनों को दिलवाने में सहयोग करेंगे। आयोजित स्वास्थ्य मेलों में 207 मरीजों को उपचार दिया गया। 127 गोल्डन कार्ड वितरित किये गए। 22 एएनसी चेकअप किए गए। कृष्णकांत दुबे ने बताया कि आयुष्मान कार्ड स्वच्छता पखवाड़ा के तहत यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि कृष्णकांत दुबे, डॉ बीएल यादव, ह्य्दयनारायन, संजय सिंह, नीरज कुमार, विद्यासागर शुक्ला, जमुनाधर, आशा पाण्डेय, शारु ख खान आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ