नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर के विभिन्न स्थानों में धूमधाम से मनाई जा रहे गणेश उत्सव के बीच भारतीय जनता पार्टी के मुंबई प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह का पूरा परिवार किंग्स सर्कल, माटुंगा स्थित उनके आवास पर दो दिनों तक स्थापित गणपति बप्पा की पूजा अर्चना में लगा रहा। अनेक गणमान्य लोगों ने भी उनके घर पहुंच कर गणपति बप्पा के दर्शन किए।
इस अवसर पर उदय प्रताप सिंह के साथ अभिषेक मनोजकुमार, पंडित नीमेश द्विवेदी, अक्षिता, निरंतरता, शिवांशराज, आरीत, आकांक्षा, पुजा, पूनम, सुनीता, शिवांगी, मिताली रवीश, संध्या राकेश दो दिनों तक सुबह शाम गणपति बप्पा की आरती और पूजा में तल्लीन रहे। कल देर शाम पूरे परिवार ने धूमधाम के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ