नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद विधान परिषद की सीट रिक्त घोषित कर दी गई है। डा. दिनेश शर्मा के 13 सितम्बर को विधान परिषद सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद सीट रिक्त घोषित की गई है। विधान परिषद के प्रमुख सचिव डा. राजेश सिंह ने बुधवार को विधान परिषद में डा. दिनेश शर्मा की सीट के रिक्त होने की अधिसूचना जारी कर दी।
0 टिप्पणियाँ