लखनऊ: एएनटीएफ ने मथुरा से पकड़ा 50 किलो चरस, चार गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की आगरा ऑपरेशनल यूनिट ने बुधवार को मथुरा जिले के माठ थाना क्षेत्र से चार तस्करों को गिरफ्तार कर 50 किलोग्राम चरस बरामद किया। तस्करों के कब्जे से सफेद रंग की एक टाटा सफारी स्ट्रोम कार (नंबर यूपी 32 एफई 1775) भी बरामद हुई है।

कार्रवाई में बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य तीन करोड़ रुपये है। गिरफ्तार चारों तस्कर मोहम्मद सईद, नूर अहमद, नूर आलम व आबिद बाराबंकी के दरियाबाद व टिकैतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे एक सिंडिकेट बनाकर पड़ोसी देश नेपाल से चंपारण (बिहार) के रास्ते लखनऊ, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें