नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। डाक विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाले आरोपी को मानकनगर पुलिस ने से गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल दो आरोपियों को सोमवार को पकड़ा गया था। जिनसे फरार आरोपी के ठिकाने का पता चला।
एसओ शिवमंगल सिंह के मुताबिक बलिया उभाव निवासी संतोष कुमार राय सरोजनीनगर में किराए पर रहता है। आरोपी ने गाजीपुर बेटावर निवासी उपेंद्र कुमार सिंह से रुपये लिए थे। संतोष के मुताबिक उसके जिम्मे फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने का काम था। जिसके लिए वह इंटरनेट से सैम्पल नियुक्ति पत्र डाउनलोड करता। जिसमें कम्प्यूटर की मदद से चिह्नित व्यक्ति का नाम डाल कर उसे दिया जाता था। एसओ ने बताया कि प्रति व्यक्ति सात लाख रुपये आरोपी वसूलते हैं। गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
0 टिप्पणियाँ