लखनऊ: यूपी के 17 पीसीएस बने आईएएस, तैनाती जल्द | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- पांच पीसीएस नहीं बन सके आईएएस, कुल 22 पदों के लिए हुई थी डीपीसी
लखनऊ। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने यूपी के 17 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस के पद पर पदोन्नति देने संबंधी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दिया है। अनु सचिव पंकज गंगवार ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेज दिया है।
संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस के 22 पदों की रिक्तियां घोषित की थी। नियुक्ति विभाग ने पदोन्नति देने के लिए इसके आधार पर विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक में प्रस्ताव रखा था, लेकिन पांच पीसीएस अफसरों को पदोन्नति देने पर सहमति नहीं बन सकी। कुल 17 को पदोन्नति देने पर सहमति बनने के बाद इस संस्तुति को डीओपीटी को भेजा गया था। डीओपीटी ने इसके आधार पर अधिसूचना जारी की है।
श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रीति जायसवाल, संतोष कुमार वैश्य, धर्मेंद्र सिंह, आनंद कुमार शुक्ला, अरविंद कुमार मिश्रा, विजय कुमार, अवनीश सक्सेना, रितु सुहास, राजेश कुमार, शत्रोहन वैश्य, विनोद कुमार, रविंद्र कुमार, हिमांशु गौतम, मुकेश चंद्रा, उमाकांत त्रिपाठी और नरेंद्र सिंह को आईएएस के पद पर पदोन्नति मिली है। डीओपीटी की अधिसूचना के आधार पर नियुक्ति विभाग भी आदेश जारी करेगा। इसके बाद पीसीएस के आईएएस बनने वाले अधिकारियों को तैनाती देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।