छत्तीसगढ़: राज्य का पहला गन्ना आधारित एथेनॉल संयंत्र का लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राज्य के पहले गन्ना आधारित एथेनॉल संयंत्र का लोकार्पण किया। जनसपंर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 141 करोड़ रुपये की लागत से बने राज्य के पहले गन्ना आधारित एथेनॉल संयंत्र का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कबीरधाम जिले में राज्य के सबसे बड़े और पहले गन्ना आधारित एथेनॉल संयंत्र की स्थापना की है। एथनॉल संयंत्र का निर्माण भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना की 35 एकड़ भूमि पर किया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि इस संयंत्र की स्थापना सरकारी निजी भागीदारी(पीपीपी) मॉडल के जरिए की गई है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने इसके साथ ही अपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपये की लागत के 7300 कार्यों का एक साथ लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 2668 करोड़ रुपये की लागत के 3978 कार्यों का लोकार्पण, 2805 करोड़ रुपये की लागत के 2692 कार्यों का भूमिपूजन और 606 करोड़ रुपये की लागत के 630 कार्यों का शिलान्यास किया गया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ