जौनपुर: प्रतियोगिताओं के बीच सम्पन्न हुआ विश्व फार्मासिस्ट दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अशोक सिंह फार्मेसी कालेज महरूपुर कॉलेज में सोमवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस को कॉलेज प्रांगण में प्रतियोगिता आयोजित कराकर सम्पन्न किया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।
इसके बाद सभी छात्रों को आदित्य गुप्ता द्वारा फार्मासिस्ट की शपथ दिलाई गयी। संस्थान के चेयरमैन राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कॉलेज टॉपर को एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया। संस्थान के प्राचार्य डॉ जयंत कुमार मौर्य ने सभी छात्र छात्राओं को आज के दिन के बारे में विस्तार से बताया और एक फार्मासिस्ट का समाज के प्रति क्या कर्तव्य होता है उससे अवगत कराया। संस्थान के रजिस्ट्रार उमाकान्त गिरि ने फार्मेसी की परीक्षा पास कर चुके छात्र छात्राओं को फार्मासिस्ट बनने को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
![]() |
Advt. |