नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु अनेक कार्यक्रमों में कवि- दरबार, अंताक्षरी, हिंदी-प्रश्नोत्तरी और भावगीत से संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसका उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यभान ने कहा कि आज हमारी मातृभाषा पूरे राष्ट्र को ही नहीं अपितु पूरे विश्व को गौरवान्वित कर रही है इस पर हमें गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित गुरुजनों का दायित्व बनता है कि अपने छात्रों को इसके बारे में विस्तृत रूप से बताएं आज हिंदी दिवस पर उपस्थित सभी गुरुजनों एवं छात्र-छात्राओं को मैं बधाई देता हूं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि आज इस दिन को मुख्य अतिथि का आमंत्रण स्वीकार करना पूरे विद्यालय परिवार के लिए हर्ष का विषय है हम इसके लिए आभारी। जिसमें बालक बालिकाओं ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने उपस्थित अतिथि के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का सफल संयोजन मनोज कुमार एवं नम्रता सिंह ने किया। अवसर पर इस दिनेश सिंह, कमलेश यादव, नेहा सिंह, मंजू सिंह, सरिता सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ