नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी विधि महाविद्यालय (लॉ कॉलेज) में आज चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के मार्गदर्शन में धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने कहा कि हमें बिना किसी झिझक के गर्व के साथ अपने दैनिक जीवन में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। हिंदी दुनिया के 132 देशों में बोली जाने वाली विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा है। आने वाले दिनों में यह विश्व भाषा का गौरव प्राप्त करने जा रही है।
विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी से जुड़े अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भाषण प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्या श्वेता चतुर्वेदी ने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक हिंदी बोलने पर बल दिया। कामाक्षी, इल्का तथा वेदश्री ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
पूनम तथा अंशिका ने काव्य पाठ तथा आयुषी हिंदी दिवस पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आयुषी तथा अंकिता ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में डॉ अमिता आनंद दुबे, कोमल शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। महाविद्यालय में एलएलबी के साथ साथ एलएलएम की भी उत्कृष्ट शिक्षा दी जा रही है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ