जौनपुर: जनपदीय खेल प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन कॉलेज बनी विजेता | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला क्रीड़ा सचिव के निर्देशानुसार 23 सितंबर को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में  जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज तथा ह.गो. इंटर कॉलेज के बीच फाइनल मैच से हुआ दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज विजेता रहा। इस मैच का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने किया। आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने किया। 

कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार यादव एवं शहजाद आलम ने किया मैच समाप्ति के पश्चात जिला खेल सचिव हृदय सिंह ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को शील्ड एवं मेडल प्रदान किया। रेफ़री की भूमिका में रहमतुल्ला ने निभाई। 

इस अवसर पर क्रीड़ा अध्यापक मोहम्मद आजम, सादात मोहम्मद रुश्दी, सुशील सिंह, अनवर अलवी, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद जैस, शाहिद अलीम, अनुपम सिंह, मसरूर अहमद, सलाउद्दीन, सुफियान अहमद, सलमान एवं दर्शक के रूप में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।











*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें